22.4 C
Mandlā
Saturday, October 4, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशदा वायरल समाचार मण्‍डला

दा वायरल समाचार मण्‍डला

अवकाश के दिन जमा नहीं होंगे नाम निर्देशन पत्र

            मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालयों में अवकाश के दिन नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2024 से प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 23 मार्च को चतुर्थ शनिवार (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट) के तहत अवकाश होने एवं 24 और 25 मार्च को सार्वजनिक अवकाश होने से इन दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है।

निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों पर जीपीएस लगवाने नोडल अधिकारी नियुक्त

            लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रत्येक मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता हेतु वरिष्ट प्रशिक्षक आरसीबीसी केन्द्र शैलेष यादव एवं प्रशिक्षक आरसीबीसी केन्द्र सुधीर सिंगौर को नियुक्त किया गया है।

            नियुक्त कार्मिक ईव्हीएम व्हीव्हीपेट के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस लगवाने एवं जिला स्तर पर जीपीएस वाहनों की ट्रेकिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर जीपीएस कार्य की मॉनीटरिंग की व्यवस्था अनिर्वायतः सुनिश्चित करावेंगे।

मिलावट की पहचान व जांच करने के प्राथमिक उपाय बताए

            मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत आम उपभोक्ता को स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंडला के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। जिले में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों दूध, खोवे के पेड़े, मगज के लड्डू, घी, नमकीन, तेल, दूध पाउडर, खोवे की बर्फी एवं फोर्टिफाइड चावल आदि के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही जिले में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान शासकीय महाविद्यालय नैनपुर, शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में मिलावट संबंधी जागरूकता एवं प्रशिक्षण, चिरईडोंगरी हाट बाजार एवं हिरदेनगर मेला तथा बस स्टेण्ड नैनपुर में आम जनता को मिलावट की पहचान व जांच करने के प्राथमिक उपाय बताकर जागरूक किया गया।

एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 22 मार्च को मण्डला संसदीय क्षेत्र में एक अभ्यर्थी फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 नियत है।

वीडियोग्राफर तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग संबंधी प्रशिक्षण

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत वीडियोग्राफर तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण 23 मार्च को जिला योजना भवन में आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत नियुक्त समस्त वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण 23 मार्च 2024 को प्रातः 10:30 बजे से 11 बजे तक तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग संबंधी प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला योजना भवन में आयोजित किया जाएगा। संबंधितों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं को नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंश, कायाकल्प अवार्ड

जिले की स्वास्थ्य संस्था जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल नैनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-मवई, बम्हनी बंजर, नारायणगंज, बिछिया, निवास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-बकौरी, अंजनिया, ककैया, मोचा, चिरईडोंगरी, समनापुर, विजयपुर, नैझर, अंजनी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर इन्द्री, पौंड़ी एवं बिलगांव को नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंश, कायाकल्प अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध करावाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

            नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंश सर्टिफिकेशन, कायाकल्प अवार्ड से उस संस्थाओं को पुरूस्कृत किया जाता है, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के पैरामीटर एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाऐं दी जा रही हो। स्वास्थ्य संस्थाओं का सर्टिफिकेशन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय असेसमेंट टीम के द्वारा वर्ष 2023-24 माह जनवरी-फरवरी 2024 में किया गया था।

            क्वालिटी सर्टिफिकेशन कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में डॉ. संजय मिश्रा, क्षैत्रीय संचालक एवं डॉ. के.सी. सरोते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला के निर्देशन में जिले की क्वालिटी टीम एवं विकासखण्ड की टीम द्वारा सतत् प्रयास के फलस्वरूप यह पुरूस्कार प्राप्त हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!