कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर के श्री दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता थैलेसीमिया एवं जरूरतमंद के लिए संत निरंकारी भवन गोल बाजार शहीद स्मारक के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 392 यूनिट रक्त संग्रह कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल विक्टोरिया, रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल व सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर में विशेष रूप से योगदान दिया। इस अवसवर पर सीएमएचओ श्री संजय मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री आशीष दीक्षित, श्री सुनील गर्ग, श्रीमती खुशबू नागपाल सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का संचालन श्री नवनीत नागपाल द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए 392 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया (जबलपुर समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
