29.2 C
Mandlā
Tuesday, October 14, 2025
The viral
Home Blog Page 8

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी – कलेक्टर सोमेश मिश्रा

जनसुनवाई पंचायतों में भी लगेंगे, स्थानीय समस्याओं का होगा निराकरण

रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम योजना के तहत धनगांव में रात्रि चौपाल लगाई गई

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को किसी एक ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की जा रही है। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें या शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आ सकें। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनपद या जिला स्तर पर न आना पड़े। कलेक्टर सोमेश मिश्रा बुधवार को ग्राम धनगाँव जनपद पंचायत मवई में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर रात्रि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम बिछिया सोनाली देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन योजना के 5 आवेदन, सामाजिक न्याय विभाग के 4 आवेदन, मनरेगा योजना अंतर्गत 14 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया। राजस्व विभाग में बी-1 का वाचन किया गया। 18 फौती नामांतरण, दो बटवारा और एक त्रुटिसुधार किया गया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में 130 आयुष्मान कार्ड और 13 आधार कार्ड बनाए गए।

     कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी शासन की योजनाओं से हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। जिससे ग्राम पंचायत धनगांव में कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। ग्रामीणजन उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिससे ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जा सके और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायतों में गांव के विकास और उन्नति के लिए कार्ययोजना भी बनाई जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा। इससे ग्रामीणजनों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

     कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत धनगांव में समस्त हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। छूटे हुए हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पुनः जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धनगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की जाएगी, जिससे ग्राम पंचायत धनगांव के नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची का अवलोकन कर सकें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत धनगांव में हितग्राहियों को कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के निर्देश दिए। कस्टम हायरिंग सेंटर में 9 प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। इसमें हितग्राहियों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराकर सब्सिडी प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने आयोजित रात्रि चौपाल में कहा कि मंडला जिले में पेसा एक्ट लागू है। पेसा एक्ट के तहत गांव-गांव में शांति एवं विवाद निवारण समिति कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन पेसा एक्ट के तहत शांति एवं विवाद निवारण समिति में अपने छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को साईबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी और इससे बचने तथा धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा तथा पलायन कर ले जाने वाले ठेकेदारों के नाम और मोबाईल नंबर की जानकारी भी रखने की सलाह दी। जिससे किसी भी प्रकार का संकट आने पर उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में नागरिकों को नशामुक्त रहने की सलाह दी, जिससे गांव-गांव नशामुक्त बन सके।

     आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत धनगांव में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नाम भी बताए। आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा खाद, पोषण, सुरक्षा, बीज, सिचाई, खरीफ एवं रबी फसल में मिलने वाले अनुदान, नलकूप योजना, बीज प्रदर्शन, कस्टम हायरिंग के बारे में जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कड़कनाथ मुर्गीपालन, बकरीपालन, दुग्ध उत्पादन, आचार्य विद्यासागर दुधारू पशु योजना। उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, पौधों को तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। मत्स्य विभाग द्वारा मछलीपालन, तालाब निर्माण हेतु अनुदान, मोटरसाईकिल और आईसबॉक्स तालाब से बाजार तक के लिए प्रदाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी गई। विद्युत विभाग द्वारा वोल्टेज की समस्या, ट्रांस्फार्मर की उपलब्धता, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम जनमन योजना, उन्नत ग्राम योजना सहित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन, नल कनेक्शन, हेंडपंप की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल सहित शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉबकार्डधारी हितग्राहियों को मजदूरी दिवस, तालाब निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक नाडेप, प्रधानमंत्री आवास योजना, मछलीपालन, कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित सामुदायिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली राशि और अनुदान के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र –      विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत धनगांव में आयोजित रात्रि चौपाल में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। विभागों के द्वारा प्रदर्शनी में अपने-अपने विभाग की जानकारी को प्रदर्शित किया गया था। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

एसडीएम सोनाली देव ने ग्राम पंचायत अतरिया के निर्माण कार्यों और स्कूल व आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में बिछिया एसडीएम सोनाली देव के द्वारा जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में नलजल योजना और कपिलधारा कूप निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। एसडीएम सोनाली देव ने इसके बाद प्राथमिक शाला अतरिया और आँगनवाड़ी केन्द्र अतरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं से उनके अध्यापन कार्य केे संबंध में जानकारी ली। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के भोजन, खिलोने, ग्रोथ चार्ट, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर अनुविभाग, जनपद एवं ग्रामीण स्तर के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

दिव्यांगता बेटियों के लिए कमजोरी नहीं बल्कि उनकी ताकत बनेगी – कलेक्टर सोमेश मिश्रा

कलेक्टर ने विशेष बच्चों के समग्र विकास हेतु रोटरी क्लब की अनुपम पहल कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता हमारी बेटियों के लिए उनकी कमजोरी नही बल्कि उनकी ताकत बनेगी। हमारी बेटियाँ असहाय होने के बावजूद भी सक्षम व्यक्तियों की तरह कार्य करने का साहस रखती हैं। बेटियाँ अपने जीवन की उड़ान उड़ें और अपनी मंजिल को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से हमारी इन बेटियों को उचित अवसर मिल रहा है जिससे हमारी यह बेटियाँ भी आगे बढ़ सकें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा शनिवार को होटल नर्मदा इन में विशेष बच्चों के समग्र विकास हेतु रोटरी क्लब की अनुपम पहल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित विभागीय अधिकारी, पत्रकारगण एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आगमन पर मंचीय पदाधिकारियों ने उनको पौधा देकर स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पेंटिंग करने वाले बच्चों की कला को देखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि आज मैं अपने प्यारे बच्चों से मिलने आया हूँ। आप सभी बच्चे ईश्वर की अनमोल धरोहर हो। आप लोगों में किसी विषयवस्तु को समझने की पूर्ण क्षमता है। आप किसी भी विषयवस्तु को इशारे व संकेतों के माध्यम से समझ लेते हैं, इस प्रकार की क्षमता अन्य किसी व्यक्तियों में नहीं होती है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों आपकी दिव्यांगता को किसी भी प्रकार से विकास और उन्नति के लिए बाधक नहीं होने दिया जाएगा। आपके लिए हर अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे आप लोगों को आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर मिल सके। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पिपरिया में 42 लाख 53 हजार की लागत से बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत पिपरिया विकासखंड निवास में 42 लाख 53 हजार की लागत से निर्माण किए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पिपरिया में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किया गया है। अमृत सरोवर में अधिक मात्रा में जल संचय करने के लिए गहरीकरण करने और ओवरफ्लो की ऊँचाई बढ़ाने को कहा गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अमृत सरोवर से बहते हुए जल को रोकने के निर्देश दिए। जिससे अमृत सरोवर में जल संचय करके रखा जा सके। उन्होंने अमृत सरोवर के आसपास एवं मेढ़ पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर में मछली पालन का व्यवसाय भी करने को कहा। जिससे मछली पालन करने वाले व्यक्ति का समूह को लाभ हो सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर जिले में रबी फसल की बुआई और उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम निवास शाहिद खान, तहसीलदार मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रिपटा निवास में हेलीपैड का निरीक्षण किया

मंडला। सांसद मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते निवासी ग्राम जेवरा रिपटा विकासखंड निवास जिला मंडला के परिवार में 28 नवंबर 2024 को विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत आर्शीवाद समारोह एवं प्रतिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त कार्यक्रमों में माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री और माननीय अध्यक्ष की आने की संभावना है। जिनके आवागमन को लेकर ग्राम रिपटा जेवरा में पाँच हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा शनिवार को ग्राम रिपटा जेवरा जाकर हेलीपेड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हेलीपेड का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाए। हेलीपेड में बेरीकेट सहित आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। हेलीपेड निर्माण का कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री लगातार अपने निगरानी में करें। उन्होंने हेलीपेड स्थल से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग भी दुरूस्त करने को कहा। जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने हेलीपेड स्थल और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के भी प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम निवास शाहिद खान, तहसीलदार मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने फूलसागर में जन आरोग्यम शिविर का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने फूलसागर में छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य कराया

जन आरोग्यम शिविर में विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शनिवार को मंडला विकासखंड के ग्राम फूलसागर में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग सहित अन्य विभागों को समन्वय बनाकर जन आरोग्यम शिविर का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिविर में पहुंचे प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करते हुए निःशुल्क दवाईयां वितरण करने को कहा। आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत के नागरिकों का पंजीयन कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून की जांच, टीबी की जांच, सिकलसेल की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच और बच्चे का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम के सभी नागरिक इस शिविर का लाभ उठा सकें। उन्होंने शिविर में पहुंचे नागरिकों को उनकी पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने आयोजित जन आरोग्यम शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिक आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जांच का लाभ जरूर उठाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। जन आरोग्यम शिविर में विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। उन्होंने एकीकृत माध्यमिक शाला फूलसागर में छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य कराया। छात्र-छात्राओं से सामान्य एवं विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिसका छात्र-छात्राओं के द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण कर भोजन चखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त भोजन देने के निर्देश दिए। भोजन कक्ष में साफ-सफाई रखने को कहा।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सेमरखापा ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शनिवार को ग्राम पंचायत सेमरखापा जनपद पंचायत मंडला अंतर्गत नवनिर्मित ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर ऑडिटोरियम में पेंट और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। ऑडिटोरियम में लाईट व्यवस्था , बैठक व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम प्रांगण के मैदान और खेल के मैदान का समतलीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, जनपद पंचायत मंडला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद मरावी, मंडल संयोजक रंजीत गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने महिष्मति घाट में साफ सफाई और श्रमदान कर की स्वच्छता को अपनाने की अपील

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के तटों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह महिष्मति घाट में साफ सफाई कर श्रमदान किया। उन्होंने महिष्मति घाट में श्रमदान करते हुए कूड़ा करकट उठाए और घाट की साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धोएं। साबुन लगाकर न नहाएं। महिष्मति घाट को साफ सुथरा रखें। कचरा इधर उधर न फेकें। कचरा को हमेशा डस्टबिन या कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को विभागीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि , समाजसेवियों, श्रद्धालु, पत्रकारगण और नागरिकों के साथ मिलकर नर्मदा नदी के घाटों की साफ सफाई कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नफाडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने महिष्मति घाट में साफ सफाई और सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। महिष्मति घाट की दीवारों में पुताई और पेंटिंग करने के निर्देश दिए। महिष्मति घाट में स्नान के दौरान साबुन का प्रयोग न करने और गंदे कपड़े न धोने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महिष्मति घाट में एकादशी से पंचचौकी महाआरती संध्याकाल से प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में श्रद्धालु, समाजसेवी व्यापारी स्वयंसेवी संस्थाएं जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित जिले के सभी नागरिकगण शामिल होगे।

पीएम जनऔषधि केन्द्र बिछिया का शुभारंभ किया गया

मंडला। सहायक आयुक्त सहकारिता मंडला ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनऔषधि के अंतर्गत शनिवार को बी पेक्स समिति बिछिया के द्वारा पीएम जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जनऔषधि केन्द्र में मरीजों को सस्ते दरों पर सभी प्रकार के जेनरिक दवाईयाँ और चिकित्सा उपकरण कम दरों में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मण्डला जिले में उक्त योजना अन्तर्गत सहकारिता विभाग के द्वारा मलारा, चिरईडोंगरी रेल्वे, हिरदेनगर में भी पीएम जनऔषधि केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे।

गौरीघाट को सरयू की तर्ज पर विकसित किया जाएगा- मंत्री श्री सिंह

जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज सुबह 11 बजे गौरीघाट में रिवर्सन डेवलपमेंट के संबंध में एमपीआरडीसी का कंसल्‍टेंट टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुरवासियों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप नर्मदा रिवर फ्रंट निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। मां नर्मदा के अविरल प्रवाह, आस्था और संस्कृति को सहेजते हुए संस्कारधानी की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप प्रदान करने दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। साथ ही कहा कि अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर गौरीघाट का विकास किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा यह परियोजना जबलपुर के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ मां नर्मदा के संरक्षण में भी मील का पत्थर सिद्ध होगी। निरीक्षण के साथ ही रिवरफ्रंट परियोजना के मास्टर प्लान और डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के एमडी अविनाश लावनिया, कलेक्टर दीपक सक्सेना,पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एस सी वर्मा, विशेषज्ञ कंसल्टेंसी टीम व एमपीआरडीसी के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!