26.1 C
Mandlā
Monday, December 15, 2025
Homeदेश विदेशVIP की गाड़ियों पर लगा सायरन बंद हो सकता है:गडकरी बोले- योजना...

VIP की गाड़ियों पर लगा सायरन बंद हो सकता है:गडकरी बोले- योजना बन रहा हूं; इसकी जगह इंडियन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की आवाज का इस्तेमाल होगा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वो VIP की गाड़ियों पर लगे सायरन को हटाना चाहते हैं। इसके लिए योजना बना रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक जरूरी कदम है। सायरन की जगह इंडियन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की आवाज लगाई जा सकती है।गडकरी ने यह बातें पुणे के चांदनी चौक फ्लाई ओवर के इनॉगरेशन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहीं। गडकरी ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे VIP की गाड़ियों से लाल बत्ती खत्म करने का मौका मिला। अब, मैं सायरन और हॉर्न की आवाज को बदलने की योजना बना रहा हूं। इन्हें बांसुरी, तबला और शंख की आवाज से बदला जाएगा, जिससे लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिले । देशभर में 1 मई 2017 से पीएम समेत मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों पर बत्ती लगाना बैन कर दिया गया था। मोदी कैबिनेट ने यह फैसला किया था। उस वक्त केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली ने कहा था कि अब सिर्फ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के व्हीकल पर ही नीली बत्ती लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 108 (i) और 108 (iii) के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के VIP की गाड़ियों में लाल बत्ती लगाने का हक मिला हुआ था, लेकिन अब यह नियम रद्द किया जा रहा है। यानी अब देशभर में किसी भी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी। लाल बत्ती पर बैन का फैसला सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने लिया था, जब दिसंबर 2013 में दिल्ली में उसकी सरकार बनी थी। बाद में फरवरी 2015 में वो दोबारा सत्ता में आई तब भी यह नियम जारी रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!