राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। प्रतिवर्ष बढ्ते तापमान से अब हम सभी को पर्यावरण के प्रति सोचना होगा। हरे भरे वृक्ष हमारे पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बारिश कराने से लेकर तापमान को सामान्य बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसीलिए आईये हम सब मिलकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें। जलाशयों को प्रदूषण मुक्त रखें व अधिक से अधिक पौधे लगायें और उनकी देखभाल भी करें।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने सारंगपुर में किया पौधारोपण (राजगढ़़ समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
