26.1 C
Mandlā
Monday, December 15, 2025
Homeमध्यप्रदेशमतगणना कार्य संपादनके लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न (दतिया जिला)

मतगणना कार्य संपादनके लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न (दतिया जिला)

कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना जो की 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जानी है के संबंध में मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री माकिन ने मतगणना के विभिन्न कार्यो में नियुक्त किये गए अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने कार्य अनुसार दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं के अंतर्गत मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना भवन के अंदर, बाहर एवं परिसर के बाहर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करना, प्रेक्षक व्यवस्था, मतगणना एवं सीलिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण कराना, मतगणना हेतु स्टेशनरी, उपलब्ध कराना, फलेक्स बोर्ड आदि की व्यवस्था करना, मतगणना कर्मियों की नियुक्ति तथा रेण्ड़माईजेशन, मतगणन पर सीसीटीव्ही, वीडियो कैमरा आदि की व्यवस्था, मतगणना हेतु टेबिल, कुर्सी, वाईटबोर्ड, निर्वाध विधुत आपूर्ति, जनरेटर, मतगणना स्थल एवं टेबूलेशन कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों को चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के लिए टैंकर तथा कैम्फर की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर दो एम्बुलेंस तैनात की जाए। चिकित्सकों का दल मतगणना स्थल पर तैनात करना, प्राथमिक चिकित्सालय, बैड, ऑक्सीजन मॉनीटर एंव कार्डियाक दवाओं की व्यवस्था करें। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मतगणना स्थल पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, चलित टॉयलेट, 3 फायर बिग्रेडकी तैनाती, पर्याप्त संख्या में डस्टबिन, आवश्यक बेरीकेटिंग एंव ड्रॉपगेट, टैंट, कूलर अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं गणना कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों के लिए जनसंचार कक्ष की स्थापना मीडिया सेंटर की स्थापना इत्यादि व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, एसडीएम दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना, सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री निहारिका मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!