संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभाग के सभी कलेक्टरों से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी कलेक्टर आरसीएस में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करें और उनका निराकरण करें। मतगणना के बाद इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच की समीक्षा करें, विभागीय जांच लंबित न रहने दें। जांच उपरांत पोर्टल पर भी इसकी प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। साथ ही लोकायुक्त आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के प्रकरणों की भी समीक्षा करें। श्री वर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की नियमित समीक्षा करें और अपनी ग्रेडिंग सुधारें, जहां कहीं भी आरबीसी 6 (4) के प्रकरण हैं उन्हें प्राथमिकता व संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें। वीसी के दौरान उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा कि एपीसी की बैठक में जो निर्देश दिये उनका पालन करें, जहां कही खाद की समस्या हो अवगत करायें और यह कोशिश करें की यदि डीएपी कम है तो एनपीके का उपयोग के लिये प्रेरित करें। भू अर्जन से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये भू अर्जन के प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकृत की जाये। इस दौरान उन्होंने सीएम राइज स्कूलों की गतिविधियों तथा निर्माण की समीक्षा भी की। पीएम जनमन योजना, मिलावट से मुक्ति अभियान, छात्रवृत्ति वितरण, अमृत योजना अंतर्गत डीएलआरएमसी से कार्यों का अनुमोदन, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों पर नियंत्रित ध्वनि व खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
संभागीय कमिश्नर श्री वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर दिये आवश्यक निर्देश (जबलपुर समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
