

स्वास्थ्य परीक्षण स्वस्थ विद्यालय परिकल्पना को साकार करता है और नीट परीक्षा प्रतिभागियों के समक्ष डॉक्टर्स की टीम बैठी हो तो विद्यार्थियों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन सत्र में यह बात कही। स्वस्थ मन मस्तिष्क से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। दैनिक गतिविधियों को अनुशासित कर हम रुग्णता से बच सकते हैं। मेंटल हेल्थ पर केंद्रित होना आज की जरूरत है। यह बात आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय डॉक्टर प्रवीण कुमार उईके ने कहीं। प्राचार्य कल्पना नामदेव ने विद्यार्थियों को अवगत कराया कि वर्षाकाल में वायरल संक्रमण बढ़ता जा रहा है इस कारण विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक था। विद्यार्थियों की अन्य समस्या का भी पता चलेगा। डॉक्टर्स के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। करियर काउंसलर अखिलेश उपाध्याय ने मंच संचालन कर शरीरम खलू धर्म साधनम के दर्शन पर बात की। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय मंडला के डॉक्टर्स ने विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिन बच्चों में मौसमी बुखार, जुकाम के लक्षण देखे गए उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। जिन बच्चों के स्वास्थ्य में कुछ जटिल समस्याएं परिलक्षित हुई जिला चिकित्सालय आने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस, स्काउट, एनएसएस, इको क्लब ओजस क्लब के बच्चों का विशेष योगदान रहा। स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सकों की टीम के अलावा विद्यालय स्टाॅफ से कन्हैया बरमैया, शैलेष जयसवाल, आशीष बाजपेई, देवेंद्र कछवाहा, प्रवीण अग्रवाल, दिलेन्द्र सिंगौर,नागेंद्र चैहान, नाथू सिंह घोसी, प्रखर पटेल, शालिनी साहू, रंजना पांडे, सोनल अग्निहोत्री, मातेश्वरी परस्ते, संजय धनगर, कीर्ति शुक्ला, शालिनी साहू, अरुण दुबे का योगदान रहा।

