
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 24 अगस्त और बीएलओ का प्रशिक्षण 27 से 31 अगस्त तक होगा
मंडला। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संपादन हेतु समय सारणी निर्धारित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 24 अगस्त को होगा। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बीएलओ का प्रशिक्षण 27 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर 2024 से 20 सितंबर 2024 के मध्य बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण, बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप में मतदाताओं का सत्यापन, मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के फार्म-7 बीएलओ ऐप में दर्ज करना, बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप में अस्पष्ट/धुंधली फोटो को चिन्हित करना तथा स्वयं के मोबाइल से अथवा मतदाता से अच्छी क्वालिटी की फोटो प्राप्त कर संशोधन हेतु निर्धारित फार्म-8 बीएलओ ऐप में दर्ज करना, मतदाताओं की दर्ज प्रविष्टियों के संशोधन हेतु निर्धारित फार्म-8 बीएलओ ऐप में दर्ज करना, बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्र में मतदान केन्द्र हेतु उपयुक्त भवन का चिन्हांकन करना तथा बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप में मतदान केन्द्रों के ऐटीट्यूट लोंगीट्यूड को दर्ज करना होगा।

उन्होंने बताया कि बीएलओ के प्रशिक्षण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नामांकित विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आदेशित किया गया है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. टी. पी. मिश्रा प्राध्यापक, रानी दुर्गा. शास. स्ना. महा. मण्डला (मो.नं. 9425485230 ) डॉ.एस.के.श्रीवास्तव,प्राध्यापक, रानी दुर्गा. शास. स्ना. महा. मण्डला (मो.नं. 8770503055), डॉ. डी. के. रोहितास, ग्रंथपाल, शास. महिला महा. मण्डला (मो.नं. 6265375011) के द्वारा विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तदुपरान्त संबंधित विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देंगे। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने शत प्रतिशत बीएलओ को बीएलओ ऐप का प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित कराते हुए प्रशिक्षण कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे तथा अपेक्षित समस्त गतिविधियां निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पूर्ण कराएंगे।

