लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत् भारत निर्वाचन आयोग से मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास बुधवार की सुबह मंडला पहुँचे। सर्किटहाउस में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री विश्वास सर्किटहाउस मंडला में रूके हुए हैं जिनका मोबाईल नंबर 9131639048 है। निर्वाचन संबंधी विषयों के लिए आमजन प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य व्यय प्रेक्षक से सर्किटहाउस के हॉल में मिल सकते हैं।
मंडला लोकसभा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री नाडिग विश्वास मंडला पहुँचे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
