राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांचवी व आठवी के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा अंकसूची भी जारी हो गई है। यदि किसी विद्यार्थी की अंकसूची में कोई त्रुटि है तो वह 10 मई तक सुधार करवा सकते हैं। साथ ही छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि ना होने की स्थिति में भी सुधार करवा सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रावधिक अंकसूची में विद्यार्थी प्रोफाइल की प्रविष्टियों, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम में सुधार एवं परीक्षा पोर्टल पर छःमाही परीक्षा व प्रोजेक्ट के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि न होने की स्थिति में 10 मई तक स्कूल प्राचार्य के सामने आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
पांचवी-आठवी के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
