22.1 C
Mandlā
Thursday, October 2, 2025
The viral
Homeराजस्थानगृह राज्य मंत्री ने पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं दानघाटी मंदिर...

गृह राज्य मंत्री ने पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं दानघाटी मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना ईआरसीपी बनेगी पूर्वी राजस्थान के लिये वरदान – राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम

गृह, गौपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बुधवार को पूॅछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज मंदिर के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गृह राज्य मंत्री प्रातः पूॅछरी का लौठा मंदिर पहुॅचे जहॉ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास की कामना की। उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर एवं दानघाटी स्थित गिरिराज महाराज जी मंदिर के दर्शन कर दुग्धाभिषेक किया देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने तथा राजस्थान और मध्यप्रदेश के मध्य सफल एमओयू किये जाने पर गिरिराज जी महाराज का आशीर्वाद बताया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरे होने से 13 जिलों को पेयजल, सिंचाई एवं औद्योगिक विकास के लिये पर्याप्त पानी मिल सकेगा। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिये वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भागीरथी प्रयासों से अब पूर्वी राजस्थान उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। उन्होंने ईआरसीपी के शीघ्र धरातल पर पूरा होने के लिये गिरिराज जी महाराज से प्रार्थना की। गृह राज्य मंत्री ने पॅूछरी का लौठा में स्थानीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर वहॉ चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा धार्मिक महत्व को देखते हुये पर्यटन एवं आधारभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धार्मिक यात्रा के लिये देशभर के श्रद्धालु आते हैं, प्रदेश की सीमा में पडने वाले सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। यात्रा मार्ग में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था नियमित रूप से सुचारू रहे। प्रदेश की सीमा में स्थित एतिहासिक जलकुण्ड, मंदिरों के आसपास सफाई तथा हरितमा के लिये पेड-पौधों के रखरखाव की नियमित व्यवस्था की जाये।उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुये बृज चौरासी यात्रा मार्ग में पडने वाले मंदिरों, प्रमुख दर्शनिक स्थलों के रख रखाव के साथ ही परिक्रमा मार्ग की सडकों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिये सभी विभाग अपने अपने दायित्व निभाते हुये इस क्षेत्र के एतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थलों का प्रचार प्रसार भी करें। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने गृह राज्य मंत्री के साथ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर ईआरसीपी को शीघ्र पूरा होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार जताते हुये कहा कि इससे भरतपुर-डीग सहित पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में कृषि के क्षेत्र में खुशहाली, सबको पेयजल एवं औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे। क्षेत्र के आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, किसानों ने गृह राज्य मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक का ईआरसीपी के सफल एमओयू पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, जिला पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!