13.6 C
Mandlā
Wednesday, December 17, 2025
Homeमध्यप्रदेशकक्षा 5 एवं 8 की पुनः परीक्षा 3 जून से (मंडला समाचार)

कक्षा 5 एवं 8 की पुनः परीक्षा 3 जून से (मंडला समाचार)

            प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के परिणाम की घोषणा उपरांत न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले एवं मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को विशेष कक्षाओं के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षण प्राप्त कर पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। कक्षा 5 व 8 पुनः परीक्षा 3 जून से 8 जून 2024 की अवधि में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएगी।

            इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक शेषमणी गौतम ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं किन्तु प्रोजेक्ट कार्य में 7 से कम अंक होने के कारण अनुत्तीर्ण या मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अध्ययनरत शाला के विषय शिक्षकों द्वारा अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित हुए विषयों के पूर्व में प्रदत्त प्रोजेक्ट कार्य को छात्रों से 15 मई 2024 तक पूर्ण कराकर उनका मूल्यांकन किया जाए एवं प्रोजेक्ट के प्राप्तांकों की प्रवृत्ति परीक्षा पोर्टल में अनिवार्यतः की जाए। कक्षा 5 व 8 पुनः परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र केवल जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर रहेंगे। शाला प्रमुख के लॉगिन पासवर्ड पर अपनी शाला के परीक्षार्थियों हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र देखने की सुविधा उपलब्ध होगी। परीक्षार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति एवं परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने का दायित्व संबंधित शाला प्रमुख, शिक्षक का होगा।

गर्मी से सुरक्षा के लिए केन्द्रों में रहेंगी ये व्यवस्थाएँ

            परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी से बच्चों, शिक्षकों व अन्य कार्यरत अमले की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नियमित अंतराल पर बच्चों को पानी पिलाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में ओआरएस, इलेक्ट्रोल, ग्लूकोज पाउडर के पैकेट्स की व्यवस्था रखें। परीक्षा कक्षों में पंखों की व्यवस्था करें। बच्चों को गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी दें। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे पना, नीबू, छाछ आदि पीने की हिदायत दी जाए। धूप में बाहर जाते समय टोपी व छत्री का उपयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!