11.6 C
Mandlā
Friday, December 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशशांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लोकतंत्र का पर्व - कलेक्टर डॉ बेडेकर...

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लोकतंत्र का पर्व – कलेक्टर डॉ बेडेकर (अलीराजपूर समाचार)

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लोकतंत्र का पर्व – कलेक्टर डॉ बेडेकरअलीराजपुर 04 जून 2024 । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम – झाबुआ निर्वाचन क्षेत्र की 2 विधानसभा के मतों की गणना अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में हुई । इस दौरान जिले की अलीराजपुर विधानसभा क्रमांक 191 एवं जोबट विधानसभा क्रमांक 192 में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न हुई । अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा की मतगणना 18 चरणों में संपन्न हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा लगातार सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग द्वारा मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी गई एवं निरीक्षण भी किया ।  विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर  में कुल मतों की संख्या 1 लाख 84 हजार 2 सौ 37 में से 1 लाख 9 हजार 7 सौ 8 मत श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान , 58 हजार 1 सौ 28 मत कांतिलाल भूरिया , 2 हजार 27 श्री रामचन्द्र सोलंकी , 5 सौ 35 मत उदेसिह मचार, 5 सौ 33 मत इंजी. बालूसिह गामड़ , 5 सौ 83 मोहन सिंह निगवाल , 6 सौ 11 मत शीतल बारेला ,11 सौ 01  कसना राणा पारगी , 6 सौ 31 मत रामेश्वर सिंघार ,11 सौ 61 रंगला कलेश , 12 सौ 40 मत सुमित्रा मेडा , 19 सौ 15 मत सूरज भाभर , 6263 नोटा को प्राप्त हुए ।इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के कुल मत  1 लाख 96 हजार 7 सौ 63 में से  98 हजार 2 सौ 41 मत श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान , 76 हजार 5 सौ 79 मत  कांतिलाल भूरिया , 2 हजार 5 सौ 64 मत रामचन्द्र सोलंकी , 6 सौ 84 को उदेसिह मचार, 12 सौ 24  मत को इंजी. बालूसिह गामड को , 9 सौ 25 मत मोहन सिंह निगवाल , 8 सौ 77 मत शीतल बारेला को , 12 सौ 54 मत कसना राणा पारगी को  , 8 सौ 81 मत रामेश्वर सिंघार को , 12 सौ 58 मत रंगला कलेश को , 16 सौ 26 मत सुमित्रा मेडा को , 23 सौ 98 मत सूरज भाभर को , 8252 नोटा को प्राप्त हुए । अलीराजपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्र कुल मतों 3 लाख 81 हजार 1 सौ 99 में से  श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान को कुल मत 2 लाख 7 हजार 9 सौ 49 , कांतिलाल भूरिया को 1 लाख 34 हजार 7 सौ 7 मत , श्री रामचन्द्र सोलंकी को 4 हजार 5 सौ 91 , श्री उदेसिह मचार 12 सौ 19 मत , इंजी. बालूसिह गामड को 17 सौ 57  मत , मोहनसिंह निगवाल को  15 सौ 08 , शीतल बारेला को 14 सौ 88 मत ,उ कसना राणा पारगी को 23 सौ 55 मत ,रामेश्वर सिंघार को  15 सौ 12  मत, रंगला कलेश को 24 सौ 19 मत , सुमित्रा मेडा को  28 सौ 66  मत ,श्री  सूरज भाभर को 4 हजार 3 सौ 13  मत , नोट को 14 हजार 5 सौ 15  कुल मत प्राप्त हुए । इसी प्रकार अलीराजपुर जिले से श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान ने 73 हजार 2 सौ 42 मतों की लीड अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर प्राप्त की ।मतगणना के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर सफल निर्वाचन 2024 के क्रियान्वयन के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया । साथ ही जिले की जनता को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन 2024 में भाग लेने एवं सफल आयोजन की बधाई दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!