16.5 C
Mandlā
Monday, December 8, 2025
Homeमध्यप्रदेशवन विभाग से संबंधित विषयों पर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

वन विभाग से संबंधित विषयों पर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

मंडला। वनविभाग से संबंधित विषयों के संबंध में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि विकास कार्यों के लिए संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें। जिन कार्यों के लिए वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने आवश्यकता है समय पर प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही करें। आवश्यक होने पर संबंधित विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

            कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत किए गए सड़क, आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्यों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीएचई, हालोन जल परियोजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महिला बाल विकास आदि विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वन व्यवस्थापन तथा सामुदायिक पट्टे जारी करने के संबंध में भी चर्चा की गई। तथा सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को अपने जनपद के वनग्रामों में सामुदायिक वन अधिकारी के दावे का चिन्हांकन करने और दावा कराकर प्रकरण डीएलसी को प्रेषित करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई। यह कार्यवाही राजस्व, ग्रामीण विकास, वन विभाग समन्वय से पूर्ण करेंगे। जिला योजना भवन में संपन्न हुए इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कान्हा पुनीत गोयल, वन मंडलाधिकारी नित्यानंदम एल, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!