लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के दूसरे दौर का रेण्डमाइजेशन आज सोमवार की सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। दूसरे दौर के रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया और उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र आबंटित किये गये। रेण्डमाइजेशन का कार्य निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों श्री प्रांजल यादव, श्री ए डी जोशी एवं श्री एम के जोशी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनय द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह तथा आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सीईएमएस से संपन्न कराई। गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स का अंतिम दौर का रेण्डमाइजेशन मतगणना के दिन आज 4 जून की सुबह 5 बजे गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा । तीसरे और अंतिम रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स को गणना टेबल आबंटित की जायेंगी।
लोकसभा चुनाव :- मतगणना कर्मियों का दूसरा रेण्डमाइजेशन संपन्न. अंतिम रेण्डमाइजेशन आज सुबह (जबलपुर समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
