16.5 C
Mandlā
Monday, December 8, 2025
Homeमध्यप्रदेशयुवाओं को भारतीय वायु सेना में रोजगार के अवसर..

युवाओं को भारतीय वायु सेना में रोजगार के अवसर..

गुना। भारतीय वायु सेना सेना के अधिकारियों द्वारा ‘’अग्निवीर’’ पद भर्ती के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी, जिले के छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराई गयी सेना भर्ती की जानकारी, अग्निवीर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई से प्रारंभ हो गयी है, जो 28 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी प्रक्रिया

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देश पर कौशल विकास व रोजगार विभाग द्वारा  उत्कृष्ट विद्यालय गुना में 12 जुलाई 2024 को भारतीय वायु सेना के अधिकारी द्वारा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय सहित विकासखण्‍ड के उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं आईटीआई के छात्रों को भारतीय वायु सेना के अधिकारी भोपाल से आये सार्जेट संतोष यू. एवं सार्जेट राजीव खटाना द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से वायु सेना भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई और बच्‍चों की जिज्ञासाओं के जवाब दिये गये।  

उन्‍होंने बताया कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई से प्रांरभ हो गयी है, जो 28 जुलाई 2024 को समाप्त होगी। इस दौरान अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना अग्निवीर की ऑफिशल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिये। उन्‍होंने बताया की इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी केंद्रीय, राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2 या उसके बराबर परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी मे 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है या किसी भी स्ट्रीम सब्जेक्ट में इंटरमीडिएट/10+2 या उसके बराबर परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। उन्‍होंने बताया की ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर 2024 से शुरु हो जायेगी एवं पंजीकरण शुल्क और परीक्षा शुल्क 550 रुपये प्लस जीएसटी है। विस्‍तृत जानकारी वेबसाईट से प्राप्‍त कर सकते हैं।  

कार्यक्रम के दौरान जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने बताया कि भारतीय वायु सेना ‘’अग्निवीर’’ पद के लिए भर्ती होने के लिए सुनहरा अवसर है। आप यदि आसमां में उड़ने का सपना साकार करना चाहते हैं तो अग्निवीर के माध्‍यम से यह सपना पूर्णं कर सकते हैं। अग्निवीर पद पर सेना में चार वर्ष की सेवा के दौरान आपको आर्थिक लाभ तो होगा ही साथ में अनुभव भी प्राप्‍त होगा। वायु सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 25 प्रतिशत पदों पर स्‍थाई कर दिया जाता है। शेष 75 प्रतिशत को अनुभव के आधार पर अन्‍य केन्‍द्रीय सुरक्षा बलों में आरक्षण के आधार पर भर्ती होने का अवसर प्राप्‍त होता है। आने वाले समय में अग्निवीरों को केन्‍द्र सरकार द्वारा और अन्‍य सुविधाओं देने के लिए भी विचार किया जा रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए आप अग्निवीर में भर्ती होकर अपना कॅरियर बनाएं साथ ही भारतीय वायु सेना में छात्राओं को भी भर्ती का अवसर दिया जा रहा है। वह भी अग्निवीर में भर्ती होकर अपने सपने साकार कर सकती हैं।  

इस दौरान उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के प्राचार्य जी.एन. जाटव द्वारा भी बच्‍चों को भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और वायु सेना के अधिकारियों को धन्‍यवाद दिया। इस अवसर पर उमावि क्रमांक-1 एवं उमावि महारानी लक्ष्‍मीबाई का स्‍टॉफ एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!