प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के साथ-साथ नई जल संरचनायें भी बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में ग्राम खोड़ाखुदरा एन एवं ग्राम गजराज में वर्षों से जीर्ण-शीर्ण एवं मरम्मत के अभाव में अनुपयोगी पेयजल कूप की मरम्मत की गई। जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पेयजल कूप को साफ-सफाई कर एक नया और उपयोगी स्वरुप प्रदान किया गया है। इसी प्रकार जिले के अन्य ग्रामों में जन सहयोग से जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है।
पेयजल कूप को मिल रहा एक नया स्वरूप (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
