28.2 C
Mandlā
Monday, January 19, 2026
Homeमध्यप्रदेशपेयजल की उपलब्धता पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी (मण्‍डला समाचार)

पेयजल की उपलब्धता पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी (मण्‍डला समाचार)

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

            पेयजल की उपलब्धता के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक गांव-टोला तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा संबंधित निकाय की संयुक्त जिम्मेदारी है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लीड रोल अदा करते हुए पीएचई तथा संबंधित निकाय द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करें।

            कलेक्टर ने कहा कि जिला तथा जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम को प्रभावी बनाएं तथा उनमें प्राप्त होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने नवीन नलकूप उत्खनन तथा हेंडपंपों में सुधार की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यों को क्रॉसचैक कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जरूरत के आधार पर ही नवीन नलकूप का खनन करें। खनन के लिए स्थल चयन में सावधानी बरतें। असफल हेंडपंप को सुरक्षित रूप से बंद करें, बोरवेल को खुला न छोड़ें। हेंडपंपों में आवश्यकतानुसार सुधार कराएं। जहां पर हेंडपंपों में सुधार नहीं हो पा रहा है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं। नलजल योजनाओं की मॉनिटरिंग करें उनमें आवश्यकतानुसार सुधार कराएं। सुनिश्चित करें बिजली के कारण कोई भी योजना बंद न हो। कलेक्टर ने जल परिवहन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, ईईपीएचई मनोज भास्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!