मण्डला निवासी ब्रजेश दुबे के पुत्र प्रधुम्न दुबे ने गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में जो कि दिल्ली में आयोजित हुई थी उसमें शामिल होकर जिले का नाम बढ़ाया है। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की इस परेड में शामिल होना आसान कार्य नहीं इसके लिये महाविद्यालय स्तर से लेकर यहां तक पहुंचने में बहुत लम्बा सफर तय करना होता है पहले महाविद्यालय से 10-10 चुनिंदा बच्चों को चयन कर उसे बटालियन में चयन हेतु लाया जाता है और फिर इन बच्चों में से बेहतर 10 बच्चों का बटालियन में चयन होता है इस तरह जबलपुर से 10 से 15 बच्चे चयन कर प्री-आर.डी.सी. केम्प में लाया गया जहां 01 महीने उनकी कड़ी ट्रेनिंग होती है और फिर इसके बाद इन बच्चों में से बेहतर बच्चों का चयन कर उन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिये चयनित किया जाता है जहां पुन: एक केम्प आयोजित होता है और इन सभी केडिट्स को लम्बी ट्रेनिंग दी जाती है इतने मुकाम के बाद गणतंत्र दिवस की इस परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है और इन सभी पड़ाव को पार करते हुये प्रधुम्न दिल्ली की राष्ट्रीय परेड जो गणतंत्र दिवस में पूरी दुनिया के लिये आकर्षण का केन्द्र होती है शामिल हुये इसके ठीक एक दिन बाद 27 जनवरी को एनसीसी केडिटों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जहां एक विशेष आयोजन में इन सभी एनसीसी केडिटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री, सीडीएस तथा सेना के तीनों प्रमुख अधिकारी एवं एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुये प्रधुम्न दुबे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
