मंडला के सुपर मार्केट मछली बाजार में खुले में मांस मछली विक्रय करने पर चालानी कार्यवाही की गई। नगरपालिका द्वारा 3 हजार रूपए के चालान काटे गए। साथ ही मांस मछली विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि मांस मछली को खुले में काटकर विक्रय ना करें, ढक्कर रखें और समस्त व्यापारी लाइसेंस बनवाएं एवं नियमों का पालन करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करें।
खुले में मांस मछली बेचने वालों पर चालानी कार्यवाही (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
