Site icon The Viral Patrika

खुले में मांस मछली बेचने वालों पर चालानी कार्यवाही (मण्‍डला समाचार)

retina-logo TheViralPatrika

               मंडला के सुपर मार्केट मछली बाजार में खुले में मांस मछली विक्रय करने पर चालानी कार्यवाही की गई। नगरपालिका द्वारा 3 हजार रूपए के चालान काटे गए। साथ ही मांस मछली विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि मांस मछली को खुले में काटकर विक्रय ना करें, ढक्कर रखें और समस्त व्यापारी लाइसेंस बनवाएं एवं नियमों का पालन करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करें।

Exit mobile version