नगर परिषद बरही में सडक पर चेंबर खुला होने के कारण नागरिकों के खतरे की संभावना की शिकायत को संज्ञान में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्थल की जांच कराकर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्थल की जांच कराते हुए सी.एम.आर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बरही के माध्यम से चेंबर का सुधार कार्य कराया गया। चेंबर का सुधार कार्य हो जाने से क्षेत्रीय नागरिकों का आवागमन सुगम हो गया है।
बरही में सड़क के खुले चेंबर का हुआ सुधार कार्य (कटनी समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
