रबी विपणन वर्ष 2024 – 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित 85 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से मंगलवार 21 मई तक की अवधि में कुल 1 लाख 12 हजार 764 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाकर 1 लाख 3 हजार 62 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शेष उपार्जित गेहूं के परिवहन कार्य किसी भी प्रकार की हीला- हवाली न करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में उपार्जन का कार्य जारी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जित उपज का अविलंब परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में आवक रजिस्टर संधारित करने के साथ ही उपार्जन केंद्रों के लिये जारी नीति.निर्देशों के तहत केंद्रों में छन्ना पंखा मॉइश्चर मीटर परखी तिरपाल एवं कृषकों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्व खाद्य विभाग के अधिकारियों को निरंतर भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लेने के निर्देश दिए है।उपार्जन कार्य में बहोरीबंद निरंतर अग्रणी जिले की समस्त तहसीलों में किये जा रहे उपार्जन कार्य में मंगलवार 21 मई की स्थिति में तहसील बहोरीबंद निरंतर ही बढ़त बनाए हुए है। तहसील बहोरीबंद में अब तक कुल 5359 किसानों से 33 हजार 407 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन कार्य किया जा चुका है इसमें से 32 हजार 277 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज तहसील ढीमरखेड़ा मे 44408 किसानों से 24 हजार 851 मैट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 24 हजार 68 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। तीसरे नंबर पर तहसील विजयराघवगढ़ द्वारा 2122 किसानों से कुल 13 हजार 941 मैट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 10 हजार 712 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। वहीं चौथे नंबर पर तहसील स्लीमनाबाद में 1548 किसानों से 10 हजार 705 मैट्रिक टन की खरीदी की जाकर 10 हजार 449 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। इसी प्रकार पांचवे नंबर पर तहसील बरही द्वारा 1724 किसानों से 8 हजार 423 मैट्रिक टन उपार्जित किया जाकर 7 हजार 500 मैट्रिक टन गेंहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। छठवे नंबर पर तहसील रीठी द्वारा 1525 किसानों से 8 हजार 66 मैट्रिक टन की खरीदी उपरांत 6 हजार 622 मैट्रिक टन का परिवहन कार्य किया जा चुका है। वहीं सातवे नंबर पर तहसील बड़वारा में 1395 किसानों से 7 हजार 32 मैट्रिक टन की खरीदी उपरांत 6 हजार 315 मैट्रिक टन का उपर्जन के साथ ही तहसील कटनी में मंगलवार 21 मई की स्थिति में कुल 1076 किसानों से 6 हजार 339 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जाकर 5 हजार 119 मैट्रिक टन गेंहू का परिवहन भी किया जा चुका है।
जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 764 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित 1 लाख 3 हजार 62 मैट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील बहोरीबंद अव्वल उपार्जित गेंहू के परिवहन कार्य मे न हो हीला-हवाली- कलेक्टर श्री प्रसाद (कटनी समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
