लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले की सभी सीमाओं में चैकपोस्ट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह ने आज नैनपुर में बनाए गए चैकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली। दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए उन्होंने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। नैनपुर भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर ने ग्राम निवारी में बनाए गए मतदान केन्द्र का भी अवलोकन करते हुए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम नैनपुर सोनल सिडाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने किया चैकपोस्ट तथा मतदान केन्द्र का निरीक्षण (मण्डला समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
