Site icon The Viral Patrika

8 एकड़ में सिंचाई कर रही सौर ऊर्जा सूक्ष्म परियोजना – मण्‍डला

कलेक्टर ने की समूह के कार्यों की सराहना

               मोहगांव विकासखंड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम कुम्हर्रा में सौर ऊर्जा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का अवलोकन किया। इस परियोजना के माध्यम से 14 परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 8 एकड़ में सिंचाई करते हुए कृषि एवं उद्यानिकी कार्य को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

               जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम के स्व सहायता समूह द्वारा कृषि विभाग, आजीविका परियोजना, मनरेगा एवं प्रदान संस्था के सहयोग से सौर ऊर्जा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना संचालित की गई। इस परियोजना में 550 किलोवाट की मोटर लगाई गई है जिससे कृषि कार्य के लिए पानी प्रदाय किया जा रहा है। पानी की उपलब्धता होने पर पोषणवाटिका भी लगाई साथ ही किसान अब बहुस्तरीय सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। लाभान्वित हितग्राही लमिया बैगा ने बताया कि इस परियोजना के चालू होने से उसके खेत का उत्पादन बढ़ा है जिससे उसकी आमदनी में इजाफा हुआ है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इस प्रयास की सराहना की तथा अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की परियोजनाएं प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version