Site icon The Viral Patrika

45/वीं बार रक्तदान कर दिया आमजन को रक्तदान करने का संदेश – गौ पुत्र दिलीप चन्दौल – मण्‍डला


माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाई गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल को जैसे ही जानकारी लगी की अशोक मिश्रा के परिवार में ब्लड की तुरंत आवश्यकता है एसपी तिवारी के द्वारा फोन पर जानकारी लगते ही तुरंत जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर 45 /वीं बार रक्तदान किया
माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन यू तो असहाय लोगों के लिए जीवन दायनी का काम कर रहा है जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के द्वारा सेवा की जाती है वहीं पर अभी तक जिले का नाम रोशन करते हुए दो बार नेशनल अवार्ड से भी संगठन को सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version