मंडला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत जिला योजना भवन के समीप लगाई गई विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ एडीजीपी नक्सल पंकज श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होंने एक वर्ष की उपलब्धि को परिलक्षित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर आईजी बालाघाट संजय सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक डिंडौरी वाहिनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।