किसानों की रबी फसल हेतु यूरिया,डीएपी,एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को बड़ी खैरी मंडला के गोदाम में यूरिया, डीएपी और एनपीके की उपलब्धता का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को रबी फसल हेतु समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले के किसानों की मांग के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में उर्वरक परिवहन करने को कहा। जिससे किसानों को उर्वरक की कमी न हो और उन्हें समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा बुधवार को बड़ी खैरी मंडला में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं परिवहन का अवलोकन कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, तहसीलदार मंडला अजय श्रीवास्तव सहित मार्कफेड, कृषि विभाग और मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिले में विगत वर्ष की तुलना में रबी में एनपीके उर्वरक का उठाव बढ़ा है। कृषि विभाग द्वारा लगातार उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और उर्वरक के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। जिले में 6043 एमटी यूरिया, 844 एमटी डीएपी, 2204 एमटी एनपीके, 1428 एमटी एसएसपी, 322 एमटी पोटाश उपलब्ध है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि गोदाम और सहकारी समितियों में किसानों को नियमित रूप से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। किसानों के लिए पेयजल और छाया का प्रबंध भी कराया जाए। गोदाम और सहकारी समितियों में साफ-सफाई और सुरक्षा का प्रबंध भी किया जाए। मंडला जिले के किसानों को रबी फसल हेतु यूरिया, डीएपी एवं एनपीके का वितरण लगातार किया जा रहा है। जिले में किसानों की रबी फसल हेतु उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले के किसान की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त मार्कफेड गोदाम और सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक भंडारित किए गए हैं। मार्कफेड गोदाम मंडला, नैनपुर, बिछिया और निवास में यूरिया, डीएपी, एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। सभी सहकारी समितियों में भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भंडारित है।