35.1 C
Mandlā
Monday, June 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशप्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में शासन की योजनाओं...

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी – कलेक्टर सोमेश मिश्रा

जनसुनवाई पंचायतों में भी लगेंगे, स्थानीय समस्याओं का होगा निराकरण

रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम योजना के तहत धनगांव में रात्रि चौपाल लगाई गई

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को किसी एक ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की जा रही है। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें या शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आ सकें। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनपद या जिला स्तर पर न आना पड़े। कलेक्टर सोमेश मिश्रा बुधवार को ग्राम धनगाँव जनपद पंचायत मवई में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर रात्रि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम बिछिया सोनाली देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन योजना के 5 आवेदन, सामाजिक न्याय विभाग के 4 आवेदन, मनरेगा योजना अंतर्गत 14 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया। राजस्व विभाग में बी-1 का वाचन किया गया। 18 फौती नामांतरण, दो बटवारा और एक त्रुटिसुधार किया गया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में 130 आयुष्मान कार्ड और 13 आधार कार्ड बनाए गए।

     कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी शासन की योजनाओं से हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। जिससे ग्राम पंचायत धनगांव में कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। ग्रामीणजन उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिससे ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जा सके और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायतों में गांव के विकास और उन्नति के लिए कार्ययोजना भी बनाई जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा। इससे ग्रामीणजनों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

     कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत धनगांव में समस्त हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। छूटे हुए हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पुनः जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धनगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की जाएगी, जिससे ग्राम पंचायत धनगांव के नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची का अवलोकन कर सकें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत धनगांव में हितग्राहियों को कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के निर्देश दिए। कस्टम हायरिंग सेंटर में 9 प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। इसमें हितग्राहियों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराकर सब्सिडी प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने आयोजित रात्रि चौपाल में कहा कि मंडला जिले में पेसा एक्ट लागू है। पेसा एक्ट के तहत गांव-गांव में शांति एवं विवाद निवारण समिति कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन पेसा एक्ट के तहत शांति एवं विवाद निवारण समिति में अपने छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को साईबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी और इससे बचने तथा धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा तथा पलायन कर ले जाने वाले ठेकेदारों के नाम और मोबाईल नंबर की जानकारी भी रखने की सलाह दी। जिससे किसी भी प्रकार का संकट आने पर उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में नागरिकों को नशामुक्त रहने की सलाह दी, जिससे गांव-गांव नशामुक्त बन सके।

     आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत धनगांव में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नाम भी बताए। आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा खाद, पोषण, सुरक्षा, बीज, सिचाई, खरीफ एवं रबी फसल में मिलने वाले अनुदान, नलकूप योजना, बीज प्रदर्शन, कस्टम हायरिंग के बारे में जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कड़कनाथ मुर्गीपालन, बकरीपालन, दुग्ध उत्पादन, आचार्य विद्यासागर दुधारू पशु योजना। उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, पौधों को तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। मत्स्य विभाग द्वारा मछलीपालन, तालाब निर्माण हेतु अनुदान, मोटरसाईकिल और आईसबॉक्स तालाब से बाजार तक के लिए प्रदाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी गई। विद्युत विभाग द्वारा वोल्टेज की समस्या, ट्रांस्फार्मर की उपलब्धता, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम जनमन योजना, उन्नत ग्राम योजना सहित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन, नल कनेक्शन, हेंडपंप की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल सहित शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉबकार्डधारी हितग्राहियों को मजदूरी दिवस, तालाब निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक नाडेप, प्रधानमंत्री आवास योजना, मछलीपालन, कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित सामुदायिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली राशि और अनुदान के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र –      विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत धनगांव में आयोजित रात्रि चौपाल में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। विभागों के द्वारा प्रदर्शनी में अपने-अपने विभाग की जानकारी को प्रदर्शित किया गया था। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!