कलेक्टर ने विशेष बच्चों के समग्र विकास हेतु रोटरी क्लब की अनुपम पहल कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता हमारी बेटियों के लिए उनकी कमजोरी नही बल्कि उनकी ताकत बनेगी। हमारी बेटियाँ असहाय होने के बावजूद भी सक्षम व्यक्तियों की तरह कार्य करने का साहस रखती हैं। बेटियाँ अपने जीवन की उड़ान उड़ें और अपनी मंजिल को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से हमारी इन बेटियों को उचित अवसर मिल रहा है जिससे हमारी यह बेटियाँ भी आगे बढ़ सकें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा शनिवार को होटल नर्मदा इन में विशेष बच्चों के समग्र विकास हेतु रोटरी क्लब की अनुपम पहल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित विभागीय अधिकारी, पत्रकारगण एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आगमन पर मंचीय पदाधिकारियों ने उनको पौधा देकर स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पेंटिंग करने वाले बच्चों की कला को देखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि आज मैं अपने प्यारे बच्चों से मिलने आया हूँ। आप सभी बच्चे ईश्वर की अनमोल धरोहर हो। आप लोगों में किसी विषयवस्तु को समझने की पूर्ण क्षमता है। आप किसी भी विषयवस्तु को इशारे व संकेतों के माध्यम से समझ लेते हैं, इस प्रकार की क्षमता अन्य किसी व्यक्तियों में नहीं होती है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों आपकी दिव्यांगता को किसी भी प्रकार से विकास और उन्नति के लिए बाधक नहीं होने दिया जाएगा। आपके लिए हर अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे आप लोगों को आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर मिल सके। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
