
मंडला। प्रमुख सचिव जान किंग्सली ने बुधवार को अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मंडला का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रसोईघर, स्नानागार, शयनकक्ष, डायनिंग हॉल, अध्यापन कक्ष का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से उनकी पढ़ाई, खेलकूद और दिनचर्या के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि वे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके लिए वे रोजाना पढ़ाई करती हैं और नियमित रूप से स्कूल जाती हैं। छात्राओं ने छात्रावास में कम्प्यूटर कक्ष और एक लायब्रेरी संचालित करने की मांग की। जिससे उनका अध्यापन कार्य बेहतर हो सके। प्रमुख सचिव जान किंग्सली ने छात्रावास में कम्प्यूटर और लायब्रेरी संचालित करने के निर्देश दिए। जिससे छात्राओं को कम्प्यूटर का ज्ञान और लायब्रेरी से सामान्य ज्ञान प्राप्त हो सके। उन्होंने इस दौरान छात्रावास के कर्मचारियों और श्रमिकों को दिए जा रहे वेतन एवं मानदेय के संबंध में जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षिका ने छात्राओं के लिए भोजन की राशि बढ़ाने की और बरसात के पानी के निकासी का उचित प्रबंध कराने को कहा। प्रमुख सचिव ने जिस पर उचित निर्णय लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को खूब पढ़ाई करके उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने को कहा। उन्होंने छात्राओं को जेईई एवं नीट परीक्षा के लिए कोचिंग दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला, मंडल संयोजक रंजीत गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
