25.9 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशस्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित...

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

21 से 25 सितंबर तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फैस-2 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024, “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024) आयोजित किया जा रहा है। जिसे पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय विकास विभाग के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन संयुक्त रूप से संपन्न किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2024 को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु जिला एवं अनुविभाग स्तरीय अभियान समिति गठित किया गया। जिसके तहत जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि 21 सितंबर को सेग्रीगेशन सैड/एमआरएफ/पीडब्ल्यूएमयू में छात्र/युवा/ समुदाय/मीडिया का भ्रमण एवं कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 से 25 सितंबर तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा। 22 से 24 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम में पूर्व से फेके हुए प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण, ग्राम पंचायत स्तर पर भण्डारण एवं उठाव कराके सुरक्षित निपटान एवं प्रत्येक ग्र्राम में प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण किया जाएगा। 22 से 28 सितंबर तक जनप्रतिनिधियों, एनएसएस, एनसीसी, स्व-सहायता समूह के सदस्यों, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों स्वच्छाग्राहियों, एनजीओ, विद्यार्थी आदि के सहयोग से श्रमदान व जनसंवाद। तालाबों, बावड़ियों का सोंदर्यीकरण/सफाई, हाट-बाजार की सफाई का आयोजन। नर्मदा नदी के तट पर बसे समस्त ग्रामों तथा पर्यटन व धार्मिक महत्व के समस्त ग्रामों में विशेष साफ-सफाई की गतिविधियाँ, पूर्व से भरे हुए नाडेप को खाली कराना और श्रमदान से प्राप्त जैविक कचरे से उसको भरवाना। समस्त शासकीय संस्थाओं में सस्था कर्मियों द्वारा तथा बाजारों व सार्वजनिक स्थानों में पंचायत के नेतृत्व व समुदाय की जनभागीदारी से साफ-सफाई व स्वच्छता शपथ और स्वच्छता चैम्पियन की पहचान कराना और उन्हें स्वच्छता दिवस को कार्यकम में सम्मानित करने हेतु चयनित करना। 25 से 28 सितंबर तक नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों/पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के ग्रामों में विशेष साफ-सफाई की गतिविधियाँ की जाएगी। 25 से 30 सितंबर तक सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन, सफाई मित्रों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कार्य के दौरान सावधानियां एवं सुरक्षा पर आधारित क्षमतावर्धन प्रशिक्षण और सफाई मित्र व परिवारजनों को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। 30 सितंबर तक जनप्रतिनिधियों एनएसएस, एनसीसी, स्व सहायता समूह के सदस्यों, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों स्वच्छाग्राहियों, एनजीओ विद्यार्थी आदि का सहयोग व जनभागीदारी से प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता हेतु चिन्हांकित इकाईयों सीटीयू की साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन व सोंदर्यीकरण के द्वारा साफ व स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करना। एनजीओ/सीएसआर आदि द्वारा इन स्थलों को गोद लेने हेतु प्रेरित करना और 1 अक्टूबर को इन स्थलों को स्वच्छ स्थल घोषित किया जाएगा। 30 सितंबर तक विद्यालय एवं महाविद्यालय, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठकों में, शौचालय उपयोग एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर संवाद/कार्यशाला का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस का आयोजन एवं समापन। उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं/सफाई मित्रों का सम्मान व सीटीयू साइडस की पूर्व एवं पश्चात की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!