



मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024, “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किये जाएंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर जनपद पंचायत मोहगांव के द्वारा इस अभियान के तहत रैली निकालकर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया। जिससे सभी नागरिक स्वच्छता को अपनाएं और निरोग व स्वस्थ रहें। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सिंगारपुर के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं एवं नागरिक शामिल थे।
