26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशस्वच्छता हमारे जीवन के लिए सर्वोपरी है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी...

स्वच्छता हमारे जीवन के लिए सर्वोपरी है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी है – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता की दिलाई शपथ

रानी दुर्गावती ऑडीटोरियम में स्वच्छता ही सेवा 2024 का कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जनजन तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने हमारे देश के नागरिकों के लिए स्वच्छता ही सेवा, संस्कार स्वच्छता अभियान पखवाड़ा प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से प्रारंभ होकर स्वच्छता का यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने जिले में स्वच्छता ही सेवा के इस अभियान को सफल बनाने को कहा है। सभी नागरिक अपने जीवन में स्वच्छता ही सेवा को अपनाएं और अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखें। इससे स्वच्छता ही सेवा हमारे संस्कारों में शामिल होगा और हम निरोग व स्वस्थ रहेंगे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंगलवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय स्थित ऑडीटोरियम में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, भीष्म द्विवेदी, जयदत्त झा, सुधीर कसार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम और प्रदेश में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता तिवारी को जिले में स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया। श्याम बैरागी ने स्वच्छता के संबंध में गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने स्वच्छता के संबंध में लोकनृत्य प्रस्तुत किए। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती उइके, सांसद श्री कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कछवाहा, कलेक्टर श्री मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सकलेचा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कूमट ने स्वच्छता अभियान 2024 की सेल्फी ली।

      मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के कार्यक्रमों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिले में इस अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों को स्वच्छता को अपनाते हुए रोजाना अनिवार्य रूप से साफ सफाई करने को कहा। जिससे स्वच्छता हमारे सेवा संस्कारों में शामिल हो सके। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके हम भारत माता की सेवा करें। हर वर्ष 100 घंटे तथा सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक शपथ लें कि वे 100 व्यक्तियों से स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस तरह स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया कदम भारत देश को स्वच्छ करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि दुनिया के जो देश साफ व स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते न ही होने देते हैं, इसलिए हमें स्वच्छता को अपनाना जरूरी है। इसकी शुरूआत पहले स्वयं से फिर परिवार, मोहल्ला और गांव से करें। स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग व जागरूक रहें। गली गली और गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार प्रसार कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। जिससे स्वच्छता ही सेवा अभियान सार्थक व सफल हो सके। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने जीवन में स्वच्छता को जरूर अपनाएं। जिले में संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी नागरिकों को सहभागिता करने को कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!