मंडला। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान अंतर्गत सशक्त जनजाति समृद्ध होता भारत पीएम जनमन कार्यक्रम के वन अधिकार अधिनियम 2008 के तहत जनपद पंचायत बिछिया में बैगा जनजाति के समूहों को हैबीटेट राईट्स का अधिकार पत्र वितरित किया गया। ग्राम पंचायत चंगरिया, कन्हारीकला एवं मेढाताल के निवासरत बैगाओं को 28 अगस्त 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिछिया आकिप खान एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया हुनेन्द्र घोरमारे द्वारा जनपद सभाकक्ष में अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार 23 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर 2024 तक बैगा बाहुल्य ग्रामों में शिविर का आयोजन कर पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को पीएम जनमन आवास निर्माण कार्य, हर घर बिजली कनेक्शन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, आधार कार्ड पंजीयन, पीएम जनधन बैंक खाता, सिकिल सेल स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण, जाति प्रमाण पत्र का वितरण कराया जा रहा है। यह प्रक्रिया 10 सितम्बर 2024 तक निष्पादित की जाएगी।