मंडला। जुलाई 2024 माह के खाद्यान्न के वितरण में खाद्य विभाग मंडला ने 95.97 प्रतिशत के साथ मध्यप्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया ने बताया कि विभाग में जुलाई माह में 248985 पंजीकृत पात्र परिवारों में से 238952 परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया। इसी क्रम में मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार, कल्याणकारी योजना (छात्रावास) अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण समय-सीमा में शत-प्रतिशत किया गया। खाद्यान्न वितरण के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने खाद्य विभाग के अमले को बधाई दी।