मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मण्डला तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सीमांकन, बटवारा, नामांकन एवं भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों को समय पर निराकृत करें। अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। कलेक्टर ने राजस्व महाभियान 2.0 के तहत नक्शा तरमीम एवं समग्र ईकेवायसी की समीक्षा की। उन्होंने पटवारियों को निर्देशित किया कि तहसील कार्यालय में उपस्थित रहते हुए नक्शा तरमीम के कार्यों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक रूप से निराकरण करें। कार्यालयों के रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम जेपी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।