
मंडला। बाल विकास परियोजना बीजाडांडी में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए रक्षासूत्र बांधे गए। इस अवसर पर मंगल दिवस, किशोरी बालिका दिवस, अन्न प्राशन्न दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं, किशोरी बालिकाएं और समुदाय के अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में विभागीय गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता देने के लिए समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा संपन्न कराया गया।
