कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गौशाला आमानाला का निरीक्षण किया
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को मंडला जिले के ग्राम आमानाला में स्थित सकल दिगंबर जैन समाज गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौशाला में मवेशियों को अपने हाँथों से घास और लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा संचालित गौशाला में पशुधन की निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। गौशाला में दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को लाकर उनका उपचार दवाईयां, चारा, भूसा एवं गौसेवा का काम किया जा रहा है, जो अत्यधिक पुण्य का काम है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित गौशाला में पशुओं की देखरेख और उपचार की प्रशंसा कर जिलेवासियों से गौशाला का भ्रमण करने की अपील की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा गौशाला को संचालित करने के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही। उन्होंने उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि पशु चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ नियमित रूप से गौशाला में आकर पशुओं का उपचार और दवाईयों का प्रबंध करें। जिससे दुर्घटनाग्रस्त या बीमार पशुओं का समय पर उपचार हो सके। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों को गौशाला में पशुओं का उपचार संबंधित फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करनी होगी। गौशाला संचालकों ने बताया कि गौशाला में पशुओं के लिए चारा, भूसा, हरी घास, पानी का पूरा प्रबंध किया जाता है। जिससे गौशाला के पशुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा यू.एस. तिवारी एवं सकल दिगंबर जैन समाज गौशाला के पदाधिकारी मौजूद थे।