कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला पेंशन फोरम की बैठक में दिए निर्देश
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान और पेंशन पेमेंट ऑर्डर समय पर जारी किया जाए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पेंशन प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा गुरूवार को जिला योजना भवन में जिला पेंशन फोरम की बैठक में पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके राय, जिला पेंशन अधिकारी दिलीप सिंह मरकाम, सहायक पेंशन अधिकारी मंगल सिंह करचाम, राहुल चौरसिया, नोखेलाल मर्सकोले, तीतुष कुमार, श्वेता उइके सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके प्रकरण पूर्ण करने की कार्यवाही तीन माह पूर्व करना सुनिश्चित करें। जिससे सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक को उनके स्वत्वों का भुगतान की कार्यवाही समय सीमा पर पूरा किया जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विभागीय जाँच, वसूली एवं न्यायालयीन प्रकरणों में लम्बित प्रकरणों की कार्यवाही भी शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अमले को निर्देशित करें कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित समय में जिला कार्यालय प्रमुख या जिला कोषालय को प्रस्तुत करें। जिससे उनके प्रकरणों पर कार्यवाही प्रारंभ कर उन्हें सेवानिवृत्त के समय ही उनकी संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण की जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि लम्बित पेंशन प्रकरणों का निपटारा करने के लिए पेंशन शिविर का आयोजन किया जाए। इन पेंशन शिविरों में समस्त विभाग अपने लम्बित पेंशन प्रकरणों का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा की बैठक में विभागों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के दौरान पेंशन प्रकरणों के निपटारा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।