मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आज प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नैनपुर, आदिवासी कन्या छात्रावास नैनपुर, सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बिछिया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बिछिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए राखियां बंधवाई। श्री मिश्रा ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा मिठाई खिलाते हुए उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने छात्राओं से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्हें सफलता प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अभी से ही लक्ष्य का निर्धारण करें तथा उसे प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध रूप से प्रयास करें। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। मोबाईल तथा टीव्ही का सीमित उपयोग करते हुए अपने अध्ययन पर फोकस करें। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से छात्रावासों में प्रदाय की जाने वाली सुविधाआंे के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम बिछिया हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीएम नैनपुर सोनल सिडाम, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एलएस जगेत सहित संबंधित उपस्थित रहे।