मंडला। घुघरी विकासखंड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने एसडीएम कार्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए शेष कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में बिजली, पंखा, एक्जास्ट आदि की बेहतर व्यवस्था रखें। भवन की दीवारों में गोंड़ी पेंटिंग कराएं। पक्षकारों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं। उन्होंने परिसर में बाउंड्रीवॉल तथा पौधारोपण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।