मंडला। पीएम स्वनिधि योजना (शहरी पथ विक्रेता) एवं स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के लाभन्वित ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना एवं पीएम जनधन योजना में बैंकों द्वारा पंजीकरण कर लाभ प्रदाय किए जाने हेतु टाउनहाल, नगर पालिका परिषद मंडला में शिविर का आयोजन 6 अगस्त से 10 अगस्त प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जा रहा है जिसमें संबंधित योजना के साथ बैंकों के भी स्टाल लगाये जाएंगे। नगरीय क्षेत्र के लाभान्वित पथ विक्रेता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकोपी, 2 फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।