मंडला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 5 अगस्त को नगर पंचायत बम्हनी बंजर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नगर पंचायत बम्हनी बंजर में लाड़ली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का दृढतापूर्वक पालन करेंगे। जिला योजना भवन में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, सहायक कलेक्टर आकिप खान सहित संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि 5 अगस्त को मुख्यमंत्री जी का आगमन हवाईपट्टी ग्वारा में होगा। मुख्यमंत्री हवाईपट्टी ग्वारा से कार्यक्रम स्थल बम्हनी बंजर तक सड़क मार्ग से आएंगे। उन्होंने सड़क मार्ग की व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्थित रूप में करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए संपूर्ण कानून व्यवस्था संबंधी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। सत्कार व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर मंडला और प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल मंडला को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण तैयारी के लिए एसडीएम मंडला, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं क्रं. 1 एवं 2 एवं कार्यक्रम स्थल पर ग्रीन रूम श्री विजय त्यागी तहसीलदार नैनपुर एवं श्रीमती गीता तांडेकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। उन्होंने इसी प्रकार से हेलीपेड में ग्रीन रूम व्यवस्था प्रचार प्रसार व्यवस्था, बसों की व्यवस्था, आगंतुकों की व्यवस्था और हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल में लाने एवं ले जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने पार्किंग स्थल की तैयारियां व्यवस्थित ढंग से करने को कहा है। उन्होंने पार्किंग स्थल के लिए तीन प्वाईंट वेयरहाउस के पास, हवेली स्कूल के पास, मंडी के समीप पार्किंग स्थल निश्चित किए हैं। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यक्रम स्थल पर स्वागत गीत, कन्यापूजन एवं सरस्वती पूजन, बड़ी राखी की व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। आभार पत्र एवं उपहार के दायित्वांे का निर्वहन श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एनआरएलएम को करना होगा। कार्यक्रम के आयोजन में आने वाले ग्रामजनों एवं आगन्तुकों की भोजन व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग को यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मार्ग के लिए मेन्टेनेन्स की व्यवस्था, मंच की बैठक व्यवस्था, फायरब्रिगेड की व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, शौचालय की व्यवस्था, मंच का संचालन, मंच के पास ग्रीन रूम के व्हीआईपी भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था, मेडीकल टीम, एम्बूलेंस एवं खाद्य परीक्षण व्यवस्था, हेलीकॉप्टर क्रू मेम्बर्स की संपूर्ण व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक विद्युत व्यवस्था तथा हितग्राहियों को लाभ वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपते हुए विस्तार से समीक्षा की।