मंडला। प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 मिशन शक्ति योजना सामुदायिक भागीदारी सप्ताह अंतर्गत गुरूवार को वन स्टॉप सेंटर द्वारा जिला चिक्तिसालय मण्डला में सभी स्तरों पर सामुदायिक भागीदारी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सामुदायिक भागीदारी एवं क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। साथ ही साईबर क्राईम, यौन उत्पीड़न, बालिकाओं के बी.एम.आई एवं गर्भावस्था में खानपान एवं महिला केन्द्रित मुद्दों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं वन स्टॉप के कर्मचारी उपस्थित रहे।