मरीजों की पहचान कर वितरित की दवाईयां
मंडला। उल्टी-उल्टी दस्त बीमारी की रोकथाम के लिए बिछिया विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में टीम भेजकर घर-घर दस्तक देकर मरीजों की पहचान कर दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है जिससे बीमारियों से बचाव किया जा सके। गुरूवार को बिछिया विकासखंड के चौरंगा में एक, मोचा में 8, रामनगर में 2, लपटी में 2,बोकर में 1, बटवार में 2, लुटिया में 4, भुआ में 3, बिछिया में 1 और हर्राभाट में 1 कुआं का क्लोरीनेशन किया गया है। बीएमओ डॉ. सज्जन सिंह उइके ने बताया कि गांव-गांव में प्रतिदिन संक्रामक बीमारियों की पहचान के लिए सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भ्रमण कराते हुए जानकारी जुटाई जा रही है। मरीज मिलने पर समुचित उपचार दिया जा रहा है।