प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण संपन्न हुआ
मंडला। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 5 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण का विशेष अभियान प्रारंभ है। जिसके तहत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस0के0 जोशी, श्रीमती वर्षा जोशी, श्री प्रवीण कुमार सिन्हा, जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका एस ठाकुर एवं कर्मचारीगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस0के0 जोशी ने बताया कि प्रकृति में संतुलन और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना हमारी जवाबदारी है। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है ऑक्सीजन की पूर्ति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते तापमान पर नियंत्रण रखने के लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक परिवार पांच पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने प्रमुख तौर पर आम, नीम, पीपल, बरगद, जामुन के पौधों को लगाये जाने की अपील की है।