नारायणगंज सिंघनपुरी के रिकसाटोला में किया रैपिड फीवर सर्वे
मंडला। रैनी सीजन में होने वाली जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए ग्रामों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी जा रही है। उल्टी, दस्त, डायरिया और मलेरिया जैसी महामारी के चलते नारायणगंज ब्लाक में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। जानकारी अनुसार नारायणगंज स्वास्थ्य टीम ग्रामों का भ्रमण कर रही है। यहां ग्रामों में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ अपने क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है। उल्टी दस्त और डायरिया के मरीज सामने आने पर तत्काल उपचार दिया जा रहा है। बुधवार को ग्राम सिंघनपुरी में घर घर जाकर लोगों का जांच परीक्षण किया गया। रकसा टोला में लोगों की मलेरिया जांच के साथ रेपिड फीवर सर्वे किया गया। जहां कोई संक्रमित मरीज नहीं मिले।
हैंडपंपों के आसपास की सफाई
नारायणगंज के सभी ग्रामों में कॉम्बेट टीम 24 घंटे सक्रिय है। गांव-गांव भ्रमण कर लोगों का फॉलोअप जांच कर रही है। इसके साथ ही ग्रामों में स्थित हैंडपंपो के आसपास दूषित पानी के भराव को मुर्रम डाल कर भरवाया जा रहा है। जिससे जल स्त्रोत के पास गंदगी ना रहे और पानी दूषित ना हो। इसके साथ ही कुओं का भी क्लोरीनीकरण किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए समझाईश दी जा रही है।