ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। निगम अमले द्वारा पोर्सोल मशीन द्वारा सनबीम होटल से बाल भवन होते हुए नया पुल तक डंबर से सड़क के गड्ढे भराए गए।
नोडल अधिकारी पेच रिपेयरिंग प्रदीप जादौन ने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को गुड़ा गुड़ी का नाका मुक्तिधाम रोड पर सरकारी मल्टी के पास, हरिशंकरपुरम, गोविंदपुरी से सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिरोल चौराहा से हुरावली तिराहे तक, नया पुल पड़ाव से एसकेबी होते हुए विक्टोरिया मार्केट तक, सिंहपुर रोड मुरार, चार शहर का नाका से हजीरा चौराहे तक, चार शहर का नाका से दुर्गादास राठौर चौक तक, शिंदे की छावनी से रामदास घाटी होते हुए रेलवे क्रासिंग तक एवं सिकंदर कंपू सहित अन्य जगहों पर पेच रिपेयरिंग की गई।